तेरे जाने के बाद

हर रात भीगी सी रही जब, बिन सहारे सो न पाया
तेरे जाने के बाद,
हर कोना काटने है दौड़ता, उस घर मैं जा न पाया
तेरे जाने के बाद,

बातें बहुत हुई मगर, किसी की सुन न सका
तेरे जाने के बाद,
खेला नहीं शतरंज ताउम्र मगर, कोई हरा न सका
तेरे जाने के बाद,

करहन भुला न सूरत तेरी, दर्द मगर याद न रहा
तेरे जाने के बाद,
रुंआसा हर रोज रहा, रोना मगर याद न रहा
तेरे जाने के बाद,


Comments

Popular posts from this blog

पहाड़ का रोना