प्रेम

प्रेम सहजता है,
प्रेम सरलता है,
प्रेम निश्छलता है,
प्रेम सुंदरता है,
प्रेम सरसता है,

प्रेम आकर्षण है,
प्रेम समर्पण है,

प्रेम श्रद्धा है,
प्रेम अंधा है,

प्रेम प्राच्य है,
प्रेम सुपाच्य है,

प्रेम अनुभूति है,
प्रेम अभिभूति है,

प्रेम कलंदर है,
प्रेम बंदर है,
प्रेम बाहर है,
प्रेम अंदर है,

प्रेम लॉंछनीय,
प्रेम वांछनीय,
प्रेम चुनौती,
प्रेम कटौती,

प्रेम अंधियारा,
प्रेम उजियारा,
प्रेम तुम सा है,
प्रेम हम सा है।




Comments

Popular posts from this blog

पहाड़ का रोना