तेरा साथ भी गजब है
तेरा न मिलकर भी बिछड़ना,
साथ चलकर भी दूर छिटकना,
कशमकश लिए भागना,
अतीत को लेकर बुदबुदाना,
प्यार से कहकहाना,
बिन बात के बतियाना,
न होते हुए भी साथ हूँ कह देना,
ऐसे ही झूठ-मूठ का खिशियाना,
सच में जाके मुस्कुराना,
बात-बात में बचपना,
हर बात में हार जाना,
जीत की चाहत लिए नए रास्ते को खोजना,
साथ होते हुए भी राह को न पहचाना,
दिल में रखकर भी लताड़ना,
सब अज़ब है,
तेरा साथ भी गजब है
Comments
Post a Comment