बनूंगा
सुनो,
मैं, माना तेरा हमसफ़र न सही तेरी पैमाइशों का हमयार बनूंगा,
मैं, तेरे चमक का सितारा न सही,
तुम्हारे बुरे में चंदा का प्यार बनूंगा।
मैं, तेरी कीमत का सोना नहीं न सही,
तेरी आहटों का लुहार बनूंगा।
मैं, तेरे जीवन का जगमगाहट न सही,
तेरे कदमों के तिरस्कार बनूंगा।
जाना, तुम नाज़नीं हो यूँही बने रहना,
मैं, तुम्हारा तलबगार बनूंगा,
तुम्हारे चंदा का प्यार बनूंगा।
सुनो न जाना मैं तुम्हारा हमयार बनूंगा
Comments
Post a Comment