इश्क का उत्सव
इस तरह चलो ये माह चलाएं,
इश्क़ का उत्सव मनायें,
प्रेम की डोर में कुछ वासव लायें।
मैं चाँद कहूँ तुम्हें,
तुम छबीला कहो,
मैं बांद कहूँ तुम्हें,
तुम कहो मुझे सबेरा,
मैं साँझ कहूँ तुम्हें,
सुमन तुम संगीत कहो,
मैं नाँद-निनाद कहूँ तुम्हें।
तुम चंदा कहो,
मैं चाँद कहूँ तुम्हें
Comments
Post a Comment