...*
कलम में स्याही नहीं लहू भर गया है,
आते-जाते सरे राह टोकता नहीं कोई
यूँ लगता है मेरे अंदर का वो मर गया है।
कुछ रौनक सी कुछ चहल-पहल सी लौटी है,
लगता है, जाते-जाते वीराने को आबाद कर गया है।
शुष्क है बाहर का मौसम पर भीग गया हूँ,
यूँ लगता है भीतर कोई बरस कर गया है।
Comments
Post a Comment