कौंला रस्ता

कौंली उमर, कौंला प्रेम,
कौंला-कौंला रस्ता ठैरा,

नीली कमीज, खाकी पेंट,
एक कांधे में बस्ता ठैरा,

फौजी बनूँल, ब्याह करूँल,
सपना उसका सस्ता ठैरा।

ऊँचे-ऊँचे पहाड़ ठैरे,
हाल पर खस्ता ठैरा।

कौंली उमर, कौंला प्रेम,
कौंला-कौंला रस्ता ठैरा।



Comments

Popular posts from this blog

पहाड़ का रोना