करने वाले
इश्क़-मुश्क सब करने वाले,
अनेकों का जीवन जीने वाले,
सुन बाँट के जा ये जोड़ मन का,
ऐ! एक को अनेक करने वाले।
दर्द की दवा दे जा,
ऐ! खुश्क को जरिश्क करने वाले।
कुछ लिख दे, और मोह छुड़ा दे,
कलम का हथियार चलाने वाले।
हरी-भरी दुनिया न जीने वाले,
हसीं जहाँ का गर्क कर चलने वाले,
समतल को सर्क करने वाले,
तल्ख को बर्क करने वाले।
Comments
Post a Comment