क्या वो मेरा है.?
उसकी शामें मेरी है,
उसकी बातें मेरी है,
उसकी शब्दावली मेरी है,
उसकी रूह मेरी है,
क्या वो मेरा है.?
वो सम्भले बाहें मेरी है,
वो चले राहें मेरी है,
वो देखे निगाहें मेरी है,
क्या वो मेरा है.?
ये होना उन्माद है.?
ये होना गहन सहजता है.?
ये सवालात मेरे है,
ये हालात मेरे है,
क्या वो मेरा है.?
Comments
Post a Comment