लाल वो बिन लाली का
लाल वो बिन लाली का, रंग भला वो कैसे पाता.?
उसे साथ की आदत रही, दूरी भला कैसे सहता.?
धड़ा वो बिना सिर का, सुंदर भला कैसे लगता.?
बदरंग पोशाक उसकी, अच्छा भला वो कैसे दिखता.?
लोटा वो बिन पेंदे का, संस्कार भला कैसे झलकता.?
गट्ठर जैसा वो लकड़ी का, नीर भला किसमें भरता.?
लाल वो बिन लाली का...............?
पिन वो बिन पते का, पत्र भला कैसे मिलता.?
मास्टर वो हिंदी का, उर्दू भला कैसे पड़ता.?
सब्जी वो बिना नमक की, स्वाद भला कैसे आता.?
प्रेम का वो परांठा , कोई और भला कैसे खाता.?
🔜
Comments
Post a Comment