ए चल कि नया साल मनाएं

खुशियों की और चले
दुःख की यादों को जलाएं
ए चल कि नया साल मनाएं

सफर-ए-नए साल चलें
बुराई की होली जलाएं
ए चल कि नया साल मनाएं

दिन गए साल गए
दोस्त आये दोस्त गए
ए चल कि नए दोस्त बनाएं
मिल के चल इस बार नया साल मनाएं

सुहाना था साल जो बीता
दुआ हैं सलामती का नया साल ये आये
ए चल कि नया साल मनाएं

ए दूर के दोस्त पास के हमसफ़र
भुला के गिले शिकवे
आ चल आज मिल-बाँट के खाएं
ए चल कि नया साल मनाएं

बिगत वर्ष की दिवंगत विभूतियों को याद करें
कोना-कोना मन का शांत हो जाय
कि शांति का ऐसा बिगुल बजाएं
ए चल कि नया साल मनाएं

आप सभी को नव वर्ष की शुभकामनायें

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पहाड़ का रोना